स्कुल फीस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी भी अभिभावकों के साथ विरोध में शामिल हो गयी है I पार्टी की यूपी इकाई ने गौतम बुध जिले में फीस मुद्दे पर अपने कार्यकर्ताओं को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं I प्रदेश इकाई ने योगी आदित्यनाथ से माग की है कि वो ३ महीनो की स्कुल फीस माफ करें I इससे गरीब आदमी को राहत मिलेगी I
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यकारणी बैठक में इकी चर्चा की और इस मुद्दे को सोशल मीडिया के जरिये आवाज उठाने को कहा I गौतम बुध नगर इकाई के अनुसार पार्टी ने कहा की स्कुल इस समय भी ३ महीने की फीस ले रहे है I जब की लोगो की नौकरियां चली गयी है और आय का कोई जरिया नहीं है
आपको बता दें की यूपी में स्कुल फीस को लेकर अभिभावक काफी समय से सरकार से फीस माफ़ी अभियान भी चला रहे है I लेकिन इस मुद्दे पर सरकार का कोई जबाब नहीं आता दिख रहा है
एनसीआर खबर की फीस माफ़ी पर सीरीज के लिंक
फीसमाफ़ी : क्या स्कूलफीस माफी अभियान स्कूल और संगठनो के बीच रस्साकशी मात्र है ? भाग 1
फीसमाफ़ी भाग 2: बाहरी संगठनों के द्वारा फीस माफी के विरोध के चलते मुश्किल है फीस माफ होना