लॉकडाउन में लोगो की समस्याओं को दूरकर दादरी विधायक तेजपाल नागर क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान बना रहे है I हमेशा ही शांत रह कर लोगो की मदद करने वाले विधायक का सोशल मीडिया पर एक्टिव होना अब लोगो को भा रहा है इस कोरोना के संकट काल मे दादरी क्षेत्र में मुश्किल में फसे हुए लोगों के लिए सोशल मीडिया पर दादरी विधायक तेजपाल नागर एक बड़ी आशा के रूप में उभर कर आए है।
एक और वो अपने क्षेत्र में लगातार चल रही श्री राम रसोई , माता सीता रसोई, माधव रसोई के जरिये मजबूर लोगो के खाने का इंतजाम को देख रहे है लॉक डाउन में फंसे लोगों ने अति आवश्यक कार्यो के एक ट्वीट पर समय की परवाह न करते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए epass इशू करवाये जिससे कि वे लोग अपने गंतव्य तक समय से पहुंच पाए।
लोगो में इस विधायक तेजपाल नागर को ना सिर्फ ट्वीटर पर उनको धन्यवाद किया है बल्कि उनके समर्थको ने टिकटोक पर भी नए अंदाज में विडियो तक बना डाले है I आप भी देखिये टिकटोक विडियो और कुछ ट्वीट