जिम्स ग्रेटर नॉएडा से आज दिल को खुश करने वाली खबर आई I जिम्स से आयी रिपोर्ट के अनुसार आज 18 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया जिसमे १४ कोरोना संक्रमित को सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किया गया है इसके अलावा ४ नए शिशु भी उनकी माताओ के साथ डिस्चार्ज किये गये I सभी माताए और शिशु स्वस्थ है
रिपोर्ट के अनुसार ये सभी मरीज २ हफ्ते पहले एडमिट किये गये थे I २ महिलाओं ने सेजेरियन तकनीक से बच्चो को जन्म दिया जबकि २ बच्चों की नार्मल डिलीवरी हुई है I इसके साथ ही जिम्स से अब तक आये कुल ७९ मरीजो में से ५२ लोगो को सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किया गया है I
आज डिस्चार्ज किये गये सभी लोगो को अगले १४ दिनों तक उनके घरो में ही कवारनटाइन में रहना होगा