लॉकडाउन स्टोरीज : जब नॉएडा पुलिस बुजुर्ग दम्पति की शादी की 52 वी सालगिरह मनाने उनके घर पहुंची

गौड़ सिटी में रहने वाले बीएस एस भटनागर की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनकी शादी की 52 वी साल गिरह पर पुलिस खुद केक और बुके लेकर पहुँच गयी I गौड़ सिटी 1 के 1 एवेनेयु के रहने वाले बीएस एस भटनागर ने एनसीआर खबर को बताया की वो यहाँ अपने पुत्र के साथ रहते हैं २०१५ से रहते है I उनके २ पुत्र है I दुसरे पुत्र सहारा में है और पंचकुला में रहते है

उनके पुत्र उनकी 52 वी साल गिरह के लिए घर आना चाहते थे लेकिन लॉक डाउन के कारण ये संभव नहीं हो पा रहा था I ऐसे में उन्होंने पुलिस से मदद मागी और बिसरख थाने के SHO मुनीश चौहान ने पुलिस को ही उनके घर केक और बुके लेकर उनके घर भेजा

पुलिस के घर पर शादी की साल गिरह के लिए आया देख कर एक बार तो बीएस एस भटनागर का परिवार हैरान रह गया लेकिन फिर उन्होंने पुलिस के सहयोग और आने पर ख़ुशी जताई I नॉएडा पुलिस ने बाद में इस पूरी घटना का विवरण सोशल मीडिया पर शेयर किया