शुक्रवार को 13 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही मरीजों की संख्या 133 हो गई है। पांच मरीज झंडापुर में मृतका के परिवार के हैं। आपको बता दें की इस महिला की मौत पांच दिन पहले दिल्ली में हुई थी। तीन खोड़ा के रहने वाले हैं, जबकि दो महिलाएं अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराने गई थीं।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3214 तक पहुंच गई है। इनमें से 1387 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अस्पतालों में 1761 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है।