नोएडा में आज 12 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 210 रिपोर्ट्स आज आई हैं जिनमें 198 मरीज नेगेटिव है
आज मिले 4 मरीजों में सेक्टर 9 से 18 और 30 साल की दो महिलाएं और 26 और 50 साल के 2 पुरुष है । सेक्टर 19 से एक 59 साल की बुर्जुग महिला ऑर 60 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सेक्टर 10 से एक 40 साल की महिला तथा सेक्टर 150 से 42 साल की महिला की पुष्टि हुई है ।
जलवायु विहार से 20 साल के लड़के के कारण संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वही याकूबपुर गांव से 25 साल के एक लड़के को कोरोना संक्रमित पाया गया है
ग्रेटर नोएडा के चाई 2 सेक्टर से 42 साल के पुरुष को कोरोना संक्रमित पाया गया है
सेक्टर 22 से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को नोएडा के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जिनको आज के अस्पताल में आज भर्ती किया गया तड़के सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
आज कुल मिलाकर 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिनमें 8 मरीज एसएसपी एचबीटीआई से और एक महिला मरीज शारदा हॉस्पिटल से है