लॉकडाउन स्टोरीज: लोगो के दिलो के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी छाई माँ सीता रसोई, भाजपा के बड़े नेताओ ने दी बधाई

कोई काम अगर बिना किसी राजनीती और प्रचार के हो तो उसको सभी लोग सराहते है I ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बीते महीने भर से गरीबो की मदद के लिए भाजपा द्वारा मोदी जी की माँ सीता रसोई भी इसी तरह सामने आयी है I जिसका संचालन बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस माँ सीता रसोई की प्रशंसा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अश्वनी चौबे, सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मुरलीधर राव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने की है ।

आपको बता दें जिला गौतमबुद्ध नगर में जिलाध्यक्ष विजय भाटी के आदेशानुसार बिसरख मंडल के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भाजपा द्वारा चलाई जा माँ सीता रसोई में लगातार 33 दिनों से प्रतिदिन लगभग ढाई से तीन हजार भोजन के पैकेट बनकर वितरित हो रहे हैं।

इस रसोई में ग्रेनो वेस्ट की चेरी कॉउंटी, महागुन मायवुड, गौर सिटी 11 एवेन्यू समेत लगभग 25 सोसायटी और उनके निवासियों कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया। अभी तक माँ सीता रसोई द्वारा लगभग 85 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित कर दिए गए हैं। मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया कि अपने सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर जी से प्रेरणा लेकर उनका लक्ष्य बस एक ही है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोई भूखा न सोये।

इस रसोई को लगातार चलाये रखने में मंडल के दिनेश बेनीवाल, देवराज नागर, आदित्य भटनागर, मुकेश चौहान, राहुल चौधरी, विवेक सिंह, संजीव खन्ना, सौरभ शर्मा, अर्चित चौधरी, मोहन गुप्ता, कुणाल शर्मा, जगन कपासिया, प्रदीप चौधरी, प्रत्यूष कुमार आदि लगातार जुटे हुए हैं।