कोरोना महामारी में लॉकडाउन के बीच गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने गर्मियों के अवकाश को लॉकडाउन में लागू करने के लिए लिए प्रमुख सचिव को सिफारिश भेजी है।
जानकारी के अनुसार डी एम् अजय शंकर पांडे पास लगातार अभिभावकों की शिकायत आ रही थी कि लगातार चार-पांच घंटे की ऑनलाइन पढ़ाई से छात्रों को परेशानी होे रही है, कई अभिभावकों के पास स्मार्ट फोन भी नहीं है
जिलाधिकारी पांडेय से ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने भी कहा था कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को रोजाना चार से पांच घंटे तक लैपटॉप या मोबाइल का उपयोग करना पड़ रहा है, जिससे उनकी आंखों में परेशानी हो रही है।
इस समस्या को लेकर डीएम पांडेय ने सोमवार को कई छात्रों से मोबाइल पर बातकर ऑनलाइन क्लासेस के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी ली थी। इसके बाद मई व जून में पड़ने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश को लॉकडाउन में जारी करने के लिए प्रमुख सचिव को संस्तुति भेजी गई है।