भारत में 24 मई तक हो सकता है कोरोना का 97 फ़ीसदी संक्रमण समाप्त : सिंगापुर यूनिवर्सिटी

कोरोना संक्रमण देश भर में फैल चुका है ऐसे में हर व्यक्ति उसके चलते डर रहा है उससे बचाव के लिए सभी को घरों में रहने को कहा जा रहा है । बीते 30 दिन से लॉक डाउन में रहने के कारण सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर 3 मई को लॉक डाउन खुलेगा या आगे बढ़ेगा और अगर आगे बढ़ेगा तो कब तक ?

ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण यह है की लॉक डाउन से पहले हमे ये जानना जरुरी है कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव भारत में कब तक रहेगा?

सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइंस ने कोरोना महामारी के दुनिया से ख़त्म होने को लेकर अपना विश्लेषण दिया है यह विश्लेषण देशो में वायरस को रोकने के लिए किये जा रहे उपायो की स्थिति पर आधारित हैं जिससे ये समझा जाता है कि एक व्यक्ति या समूह को संक्रमित करने के बाद यह वायरस उसमें कितने दिनों तक रहता है.

Pic :Abhishek Parashar

26 अप्रैल तक जुटाए गए अनुमानों के मुताबिक दुनिया भर से कोरोना संक्रमण का 97 फ़ीसदी संक्रमण 29 मई तक खत्म हो सकता है जबकि भारत में 24 मई तक 97% संक्रमण खत्म हो जाएगा 3 जून को 99% संक्रमण खत्म हो जाएगा और 1 अगस्त को कोरोना का १००% संक्रमण खत्म हो जाएगा

लेकिन इन आंकड़ों में यह ध्यान रखने वाली बात है कि यह आंकड़े 26 अप्रैल तक जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर है साथ ही आंकड़े और विश्लेषण हमको यह भी बताते हैं कि इस आधार पर सरकार 25 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा सकती है उसके बाद विभिन्न चरणों में ढील देकर इसको खत्म किया जा सकता है