गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात लॉकडाउन -2 में रियायत के आदेश में सभी दुकानों को लेकर स्पस्टीकरण देते हुए कहा की इस आदेश के अनुसार भी , सैलून और शराब की दुकाने नहीं खुलेंगी I
आपको बता दें की कल रात आये आदेश के बात लोगो की पहली प्रतिक्रिया शराब और सैलून को लेकर ही थी लेकिन अब गृह मंत्रालय ने स्पस्ट कर दिया है सैलून और शराब की दुकाने नहीं खुलेंगी सिर्फ सामान बेचने वाली दुकानों को परमिशन दी गयी है इसके साथ ही मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी अभी इंतजार करना होगा I गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कहा कि दुकानों में स्टाफ आपस में दूरी बनाने के साथ मास्क का भी इस्तेमाल करेंगे
आपको बता दें की मध्य प्रदेश से सैलून के कारण भी कोरोना संक्रमण फैलने की जानकारी आयी है क्योंकि भारत जैसे देश में सैलून अधिकतर एक ही तोलिये को कई ग्राहकों के लिए प्रयोग करते है I इसके अलावा यहाँ कुर्सी की सफाई और सोशल डिस्टेंसइंग भी बड़ा सवाल बना रहता है