आगरा के एक केंद्र से परीक्षा के प्रश्न पत्र चोरी प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए यूपी बोर्ड ने संबंधित पेपरों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
गुरुवार को बोर्ड द्वारा आगरा के 155 केंद्रों पर 23 मार्च को सुबह की पाली में होने वाली हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित कर दी है।
साथ ही 25 मार्च को 146 केंद्रों पर शाम की पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र और दो अप्रैल को शाम की पाली में होने वाली इंटरमीडिएट अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा भी स्थगित कर दी है। इन केंद्रों पर संबंधित प्रश्न पत्रों की परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
वहीं गुरुवार को शाम की पाली में इंटरमीडिएट के गणित के पेपर में दो केंद्रों पर सामूहिक नकल पकड़ी गई। डीडीआर डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कक्ष निरीक्षकों को हटाने के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक की जांच डीआईओएस को सौंपी है। साथ ही बोर्ड से सामूहिक नकल के लिए स्क्रीनिंग करने की सिफारिश की है।
इनके अलावा पांच नकलची पकड़े गए हैं। जबकि सडवारा के एससीएच विद्यालय में एक फर्जी छात्र को धरा गया। केंद्र व्यवस्थापक ने इरादतनगर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एक फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी का नाम अमरेश है।