कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने भाजपा के सोशल मीडिया टींम के दिग्गज कार्यकर्ताओं से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन संवाद किया , राठोर के साथ इस टीम में भाजपा सोशल मीडिया के दिग्गज तेजिंदर पाल बग्गा, फिल्मकार मनीष मुंद्रा, रमेश सोलंकी राजपूत, दिल्ली प्रदेश आईटी सेल संयोजक पुनीत अग्रवाल और ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया शामिल रहे अलग अलग क्षेत्र में काम कर रहे सोशल मीडिया के दिग्गजों की प्रशंसा करते हुए राठोर ने सभी से आगामी 3 मई तक इसी प्रकार जनता जनार्दन की सेवा करने का वचन लिया
राठोर ने कहा की सोशल मीडिया के माध्यम से वो आप सभी के द्वारा किए गए कार्यों को देखते रहते हैं और इन सभी इनके अच्कोछे कामो के लिए बधाई दी
आपको बता दें कि फ़िल्म मेकर मनीष मुंद्रा इस समय नाइजीरिया में है लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से बग्गा और रमेश सोलंकी के साथ मिलकर जैसे पीपीई किट्स और अन्य सहायता दे रहे हैं, वही रवि भदौरिया नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में माँ सीता रसोई द्वारा और दिल्ली आईटी के प्रमुख पुनीत लगातार दिल्ली नोएडा में कहां कहां भोजन जाना है सब देखते हैं
राठोर ने सभी को समाज के लिए किये जा रहे इन कार्यों में कोई भी सरकारी सहायता के लिए मदद करने का आश्वासन भी दिया I हालाँकि उन्होंने माना कि रवि भदौरिया की टीम को तो यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होते हुए शायद ही कोई परेशानी हो रही हो लेकिन दिल्ली और मुम्बई में अगर ज़रूरत पड़ेगी तो वो मदद देने के लिए तैयार है