main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
कोरोना दहशत : ग्रेटर नोएडा में लूडो खेलते हुए खांसी आने पर हुए विवाद में मारी युवक को गोली
ग्रेटर नोएडा के जारचा गाँव से लूडो के खेल के दौरान खासने पर गोली मारने की खबर आ रही है I लोगो में कोरोना को लेकर इतनी दहशत है ये इस घटना से समझी जा सकती है खांसने वाले युवक प्रशांत को मारी गोली, आरोपी युवक फरार
पुलिस के मुताबिक़ दयानगर गांव में सैंथली मंदिर में जय वीर उर्फ गुल्लू पुत्र हनसा सिंह निवासी ग्राम दया नगर और उसकी प्रशांत उर्फ प्रवेश पुत्र करण सिंह निवासी दयानगर समेत 4 लोग लूडो खेल रहे थे। लूडो के दौरान प्रशांत को खांसी आ गई। इस खासने पर गुल्लू का प्रशांत से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि, गुल्लू ने प्रशांत के जांघ में गोली मार दी। जिसमें प्रशांत घायल हो गया , घटना के बाद गुल्लू फरार हो गया