पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि परवेज मुशर्रफ के स्वदेश लौटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला कानून को करना चाहिए.
पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ करीब चार साल के स्वनिर्वासन के बाद 24 मार्च को पाकिस्तान लौट रहे हैं. आगामी 11 मई को पाकिस्तान में आम चुनाव होना है.
मुशर्रफ की वतन वापसी के बारे में पूछे जाने पर शरीफ ने कहा कि देश का कानून मुशर्रफ के मामले में अपना काम करेगा.
अक्तूबर, 1999 में मुशर्रफ ने शरीफ का तख्तापलट किया था, जिसके बाद वह 2008 तक पाकिस्तान में शासन करते रहे.
उन्होंने कहा कि कानून, संविधान और अदालतें हैं. अगर कुछ गैरकानूनी अथवा असंवैधानिक हुआ है तो इस पर विचार होगा.
शरीफ ने कहा कि उनका मानना है कि किसी को भी देश छोड़ने अथवा निर्वासन के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.