पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की तकनीकी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
दोहा में 2011 में एशियाई कप में राष्ट्रीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने वाले भूटिया अपने 16 साल के करियर के दौरान भारतीय फुटबाल के बादशाह रहे.
एआईएफएफ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने कहा, ‘‘उन्हें तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने यह फैसला किया. आम तौर पर किसी समिति के प्रमुख का चयन अध्यक्ष की अनुमति से किया जाता है.’’
पता चला है कि इस 36 वर्षीय फुटबालर की नियुक्ति को एआईएफएफ कार्यकारिणी की पिछली बैठक में अंतिम रूप दिया गया.
भूटिया की नियुक्ति का मतलब है कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबालर हबीब को तकनीकी समिति के प्रमुख पद से हटा दिया गया है. हबीब के अलावा वर्तमान समिति में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इंदर सिंह और प्रदीप चौधरी भी शामिल हैं.
हबीब ने पिछले साल एआईएफएफ पर तकनीकी समिति को निष्क्रिय करने का आरोप लगाया था.
भूटिया ने भारत की तरफ से 107 मैच खेले और 42 गोल किये. वर्तमान कप्तान सुनील छेत्री उनके इस रिकार्ड को तोड़ने से केवल दो गोल पीछे हैं.