दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में छिपे तबलीगी जमात में के २०० से कोरोना संक्रिमत पाए जाने के बाद अहन आए लोगो की जांच के लिए नॉएडा प्रशासन ने ने ज़मीन आसमान एक कर दिया है , प्रारम्भिक सुचना के अनुसार मुख्यालय से जो सूची प्राप्त हुई, उसके अनुसार जनपद गौतमबुद्धनगर का कोई व्यक्ति उस जमात में शामिल होने के लिये नहीं गया था। फिर भी एहतियातन पूर्व में इन जमातो में शामिल हुए लोगो की सूचना एकत्र की गयी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के एक मकान से भी 17 बाहरी संदिग्ध लोग पकड़े गए हैं। सभी निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे थे।
पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है। हालांकि डीसीपी इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। दरअसल ये लोग रबूपुरा कस्बे स्थित एक मकान में बगैर किसी सूचना दिए रह रहे 17 जमातियों को ग्रामीणें की मंगलवार शाम स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया । मामला तूल न पकड़े इसके चलते सभी को वाहन में बैठा कर उनकी मेडिकल जांच के लिए जेवर के अस्पताल भेजा गया है । सभी जमाती झारखंड के रहने वाले बताये जा रहे हैं। इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला स्थित एक मकान में कुछ लोग बगैर सूचना दिए छुप कर रह रहे हैं । मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 लोगों को मौके से पकड़ा सभी ने अपने आपको झारखंड का निवासी बताया। प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लोग दिल्ली के निजामुद्दीन से रबूपुरा में आकर रुके थे।