नोएडा में कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके बढ़ते खतरे को रोकने के उद्देश्य से प्राधिकरण के सीईओ रितु महेश्वरी ने आज स्वयं सड़कों पर उतर कर स्थित का जायजा लिया।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में सड़कों की मोपिंग एवं वाशिंग करके सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं अल्कोहल बेस में आइसोप्रोफाइल को जल टैंकर में मिलाकर छिड़काव करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर शहर को आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाएं, सैनिटाइजेशन, जलापूर्ति/सीवर, उद्यान, जन स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली स्ट्रीट लाइट से संबंधित लोगों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को दर्ज कराए जाने हेतु प्राधिकरण के कॉल सेंटर ( 0120- 2425025,26,27 ) को कंट्रोल रूम को रूप में परिवर्तित किया गया है। यह कंट्रोल रूम 23 मार्च से 25 मार्च तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों को कंट्रोल रूम के कर्मचारियों , ऑपरेटरों के द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा तथा शिकायत का निस्तारण होने पर शिकायतकर्ता को अवगत भी कराया जाएगा। कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों एवं उसके निस्तारण की सूचना दैनिक रूप से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।