कल रात ग्रीनशायर सोसाइटी में मां और उनके डेनमार्क से आये पुत्र को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोसाइटी को प्रशासन द्वारा सील किया गया जिसके बाद आज अरिहंत आर्डन सोसाइटी के लोगो में डर है I बताया जा रहा है की अरिहंत आर्डन के मार्किट में NDB की ग्रोसरी शॉप है जिसके कर्मचारी भी ग्रीन शायर सोसाइटी में ही रहते है I ऐसे में आज सुबह जब वो शॉप बंद मिली है और उसके बाद लोगो को पता चल रहा है तो लोगो में भय का मोहोल है
ग्रीन शायर के सम्बन्ध में डीएम के आदेश में भी साफ़ कहा गया है की आस पास की सोसाइटी के लोग भी घरो में रहे है वो भी घरो में ही रह कर खुद को सुरक्षित करे I किसी भी तरह के संक्रमण का संदेह होने पर प्रशासन को संपर्क करें
अरिहंत आर्डन AAO ने लोगो को अपने भेजे सन्देश में कहा कि जो लोग सोसाइटी में बाहर के देशों से आए हैं वो भी यथा संभव घर के अंदर रहे हो सके तो परिवार के लोगों से भी दूरी बनाकर रखें परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर ना निकले आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत है परेशानी है कोई सामान मंगवाना है अपने स्थानीय AAO या मेंटिनेंस के पदाधिकारियों से संपर्क करे