main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा
कोरोना वायरस के चलते गौतम बुद्ध नगर में लगाई गई धारा 144
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने नोएडा समेत गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लगा दी है. साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी कि जो लोग विदेश यात्रा की सूचना पुलिस को नही देंगे, उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी. कोरोना वायरस को लेकर गलत सूचना फैलाने पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त ने एडवाइजरी जारी कर दी है. अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने, डर को दूर करने और लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान भी हुई है