भाजपा बिसरख मंडल कार्यालय का उद्घाटन आज दादरी विधायक तेजपाल नगर एवम बिसरख मंडल अध्य्क्ष रवि भदौरिया द्वारा बिसरख मंडल के कुलेसरा में भाजपा मंडल कार्यालय का उदघाटन किया गया। इस मौके पर साथ में, संदीप गोयल, दीपक कुशवाह, जितेंद्र सेन “जीतू”, आदित्य भटनागर, आशीष दुबे,लोकेश त्यागी, मुकेश चौहान, सौरभ शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि इस कार्यालय का उद्देश्य है की जन साधारण के हित की सुरक्षा हो और एक सुचारू जन संपर्क इस माध्यम से लोगों से हो सके।