कोराना वायरस को लेकर अब तमाम तरीके कि अफवाहें भी सामने आ रही है । इसमें छोटे स्थानीय न्यूज़ पोर्टल के साथ साथ बड़े न्यूज़ चैनल की वेबसाइट तक शामिल है । आज सुबह एक बड़े न्यूज़ चैनल की वेबसाइट ने ग्रतेर नोएडा की चेरी काउंटी में तीन लोगों के कोराना वायरस के तेज पॉजिटिव होने की खबर दी तो शहर में हड़कंप और दहशत का माहौल खड़ा हो गया
सबसे तेज खबर देने के प्रयास में ग्रेटर नोएडा के न्यूज़ पोर्टल ब्जीबिस खबर को बिना जाने परखे आगे बढ़ा गए
जिसके बाद एनसीआर खबर ने इस गलत खबर पर जब फैक्ट चेक करना शुरू किया तो पता चला ऐसा कुछ हुआ ही नहीं इस पर एनसीआर खबर ने जब चेरी काउंटी के मेटितेंस टीम से बात की तो उन्होंने बाकायदा स्टेटमेंट निकला कि ऐसा कुछ नहीं है ये सिर्फ अफवाह है
इसके बाद हमें भाजपा आईटी सेल के संयोजक विवेक सिंह का भी संदेश मिला की ऐसी अफवाहें ना फैलाए
अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना –
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में कोरोना वायरस की झूठी खबर फैलाई जा रही है। कृप्या ऐसी खबर से बचे व सभी को इस तरह की खबर फैलाने से रोके।
विवेक सिंह
संयोजक
IT सोशल मीडिया
भाजपा ग्रेटर नोएडा वेस्ट
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी इस अफवाह को लेकर साफ किया को स्थानीय न्यूज़ पोर्टल और मीडिया वेबसाइट में आई खबर अफवाह है । जिसके बाद हमारे फैक्ट चेक में बाद काउंटी में।कोराना वायरस के संदिग्ध की खबर गलत पाई गाई