गौतम बुध नगर भाजपा की जिला कार्यकारणी टीम भी आखिर कार घोषित हो ही गयी I और इस बार इस टीम में भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय भाटी भारी पड़ते दिखाई दिए है I हालांकि संघ की रिपोर्ट का असर भी इस कार्य समिति में साफ़ देखा जा रहा है
इस क्षेत्र में २ विधान सभा आती है और यह सब मिशन 2022 में पार्टी को दादरी और जेवर विधानसभा से जीत दिलाने के उद्देश्य से किया गया है। इसके बावजूद बीजेपी के कई नेताओं ने सांसद और विधायक की सिफारिश की अनदेखी एवं पूर्वांचल व बिहार के लोगों की पर्याप्त भागीदारी नहीं मिलने की शिकायत की है। समिति में स्थानीय लोगो का दबदबा बदने से विजय भाटी मजबूत दिखाई दे रहे है
विजुय भाटी की इस टीम में कुल २१ सदस्य हैं। इनमें 8 जिला उपाध्यक्ष, 8 जिला मंत्री व 4 जिला महामंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष का पद भी है।
चुने गये लोगो में योगेश चौधरी, पवन रावल, सुनील भाटी, अरुण यादव, सेवानंद शर्मा, पवन नागर, देवा भाटी और गजेन्द्र भावी को जिला उपाध्यक्ष , दीपक भरद्वाज, अमित चौधरी, मनोज गर्ग और धर्मेंत्र कोरी को जिला महामंत्री बनाया गया है
इनके अलावा सवेंद्र कपसिया, रिंकू भाटी, योगेन्द्र छोंकर, सतपाल शर्मा, अनीता गौतम, विकास चौधरी, गुरदेव भाटी, अमित पाण्डेय को जिला मंत्री और सुनील गौतम को कोषाध्यक्ष बनाया गया है
संगठन में मिली बस १ महिला को जगह
हालांकि पार्टी महिलाओं के प्रतिनिधित्व की बात करती है लेकिन इस टीम में सिर्फ १ महिला को ही जगह मिली है अनीता गौतम को जिला मंत्री बनाया गया है
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट से अरुण यादव को मिला प्रतिनिधित्व
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में सोसाइटीज और पढ़े लिखे वर्ग को मद्देनजर प्रदेश से युवा चेहरा अरुण यादव को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गए है, अरुण यादव अभी भारतीय जनता युवा मोर्चा में पश्चिम उत्तर प्रदेश से उपाध्यक्ष है
बिसरख मंडल में २ नयी नियुक्ति
वहीं बिसरख मंडल में भी खाली पड़े दो पदों पर नई नियुक्ति की गई, जिसमें उपाध्यक्ष पद पर चेरी कॉउंटी से देवराज नागर और मंत्री पद पर श्योराजपुर से अमित भाटी को नियुक्त किया गया।