ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की गौरसिटी के Ist एवेन्यू में 2 संदिग्ध लोगों ने रात घुसने में सोसाइटी में जबरन घुसने की कोशिश की जब गार्ड ने रोका तो उन्होंने बोला कि उनका फ्लैट है पर सही से कुछ बता नहीं पाए गार्ड्स ने दुबारा पूछा तो पिस्तौल दिखाते हुए मारने की धमकी देने लगे इसी बीच पुलिस को बुलाया गया कुछ रेसिडेंट्स व गार्ड्स ने हिम्मत दिखाते हुए उनको दबोच लिया उनके पास भरी हुई पिस्टल व कई जिंदा कारतूस भी थे जिनका कई रेसीसेन्ट्स ने वीडियो भी बना लिया उनके पास जो कार थी उस पर भी आगे अलग नम्बर व पीछे अलग नम्बर था जो कि साफ साफ नहीं दिख रहा था भीड़ व पुलिस के आने से वो भागने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है 1st एवेन्यू की सिक्योरिटी से व कुछ रेसिडेंट्स भी थाने पहुँचे गए थे
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी सोसाइटी की सिक्योरिटी इसी तरह काम करे तो क्राइम कम होगा, चोरी, लूट की वारदातों में कमी आएगी, सिक्योरिटी गार्ड और गौरसिटी निवासियों ने बड़ी हिम्मत का परिचय देते हुए अपराधियों को थाने तक पहुचा दिया, पुलिस का काम जनता कर रही है