एनसीआर खबर डेस्क I समाज में लगातार दंगो की खबरों के बीच एक अच्छी खबर भी आयी I एक समाज सेवी की वजह से एक विकलांग महिला के घर जाकर राशन डीलर ने अन्न दिया जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहे है
जानकारी के नॉएडा के सेक्टर 8 बस्ती की एक बुजुर्ग महिला शहीदन नाम की का पैर ३ महीने पहले पैर में इन्फेक्शन होने की वजह से इलाज के दौरान घुटने के पास से निकालना पड़ा, उनका अंतोदय राशन कार्ड बना हुआ है बीमार होने के कारण से वह राशन की दुकान तक जाने में असमर्थ थी
नॉएडा के समाज सेवी विक्रम को जब इसका पता चला तो वो राशन डीलर से मिले और उनको परेशानी बताई और डीलर के साथ राशन लेकर वृद्ध महिला के यहाँ पहुंचे और वो मशीन भी जिस पर अंगूठा का निशान लिया जाता है और उनका राशन उनके घर पहुंचाया
समाज सेवी विक्रम सेठी ने वृद्ध महिला को आगे भी उनकी हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया