main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
लारोवा ने किया ला रेसिडेंटिया सोसाइटी में फायर एंड सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेसिडेंटिया सोसाइटी में फायर एंड सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन नवगठित एसोसिएशन लारोवा के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इसमे सदस्य बिजॉय त्रिपाठी ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रेसिडेंट्स को आपात स्थिति से निपटने के गुर बताये।जिसे की रेसिडेंट्स ने जमकर सराहा।
असोसिएशन के प्रेजिडेंट सचिन शर्मा ने बताया कि हमारी टीम सभी रेसिडेंट्स की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे आयोजन सोसाइटी में होते रहेंगे। इस अवसर पर VP कमल पराशर, सेकेट्री अभिषेक , ट्रेजरार सुनील और सारी टीम उपस्थित रही।