17 दिसम्बर को लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, कल रवाना होगी नॉएडा महानगर की टीम
उत्तर प्रदेश में चरमरायी कानून व्यवस्था व योगी सरकार के जंगलराज में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार एवं आये दिन हो रही बलात्कार की घटनाओं पर कुम्भकर्णी नींद में सोयी हुई योगी सरकार को जगाने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के आह्वान पर 17 दिसम्बर को लखनऊ में वर्लिनगटन चौराहे से जी पी ओ तक होने वाले पैदल मार्च एवं हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिलाकार्य समिति की बैठक आज दिनाँक 15 दिसंबर को नोएडा सेक्टर 18 पार्टी कार्यालय में हुई
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने सुनिश्चित किया कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 16 दिसंबर की शाम को जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में रवाना होंगे I कार्यसमिति में जिला महासचिव व प्रवक्ता संजीव निगम,जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत मौजूद रहे।