मैंफ़ेयर रेज़िडेन्सी में सात दिनो के लिए फ़्री बेसिक हेल्थ चेकअप कैम्प वहां की मार्केट में लगाया गया है यह कैम्प 01 से 07 दिसम्बर तक चलेगा । डॉक्टर पूजा वर्मा ने बताया है की इस कैम्प में अलग अलग दिनो पर बी॰पी॰, शुगर, बी॰एम॰आई॰, सी॰बी॰सी॰, टी॰एस॰एच॰ और टोटल cholesterol आदि चेककप और डॉक्टर की कॉन्सल्टेशन मुफ़्त में हो रही है।
जिसका फ़ायदा पास की सोसाययटी स्प्रिंग मेडोज़, ला रेसीडेंसिया, निराला इस्टेट और मैंफ़ेयर रेज़िडेन्सी को मिल रहा है।
यहा पर नेफोवा सदस्य विकाश कटियार, सुहेल, सागर, रंजन, संदीप और शीतल आदि लोग मौजूद रहे है और नेफोवा सदस्यों ने डॉक्टर पूजा वर्मा से इस कैम्प को ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सभी सोसाययटी में नेफोवा के माध्यम से लगाने की बात कही है जिससे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सभी सोसाययटी को इसका फ़ायदा मिल सकेगा ।