दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के कारण सांस लेना दूभर हो रहा है, यहाँ दौड़ रहे पुराने अवैध 53 हजार वाहन हवा में और जहर घोल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब ई-ऑटो (बैटरी चलित) चलेंगे। दिसंबर से यह दौड़ते नजर आएंगे। परिवहन विभाग ने भी इन वाहनों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अन्य वाहनों की तरह ही इनका रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय से होगा।
आपको बता दें कि ई-ऑटो का डेमो दिल्ली की एक कम्पनी सवार कई महीने पहले हो चुका है और वो उसके प्रोडक्शन पर काम कर रही है । दिल्ली की इस कंपनी ने काफी संख्या में ई-ऑटो तैयार कर लिए हैं। ऑटो पहले गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ में चलाए जाएंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में जनवरी तक पहुंच जाएंगे।
3