मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सधी हुई शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 36 और एड कोवन 18 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच के पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए चार बदलाव किए हैं। टीम में ब्रैड हैडिन, डुअन स्मिथ, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क को शामिल किया गया है। भारतीय टीम ने भी दो बदवाल किए हैं। इस मैच में शिखर धवन टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं जबकि हरभजन सिंह के स्थान पर प्रज्ञान ओझा को मौका मिला है।