एनसीआर खबर डेस्क I ग्रेनो वेस्ट में अवैध फ़्लैटस पर योगी सरकार की कार्यवाही जारी है I इसी कड़ी में यूपी रेरा ने शाहबेरी में अवैध निर्माण करने वाले 16 बिल्डरों के प्रॉजेक्टों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है की अवैध निर्माण होने के कारण रेरा ने यह कदम उठाया है।
आपको बता दें की यूपी रेराने बीते दिनों ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद रिपोर्ट में अथॉरिटी ने बताया था कि ये निर्माण अवैध हैं। जिसके बाद ये साफ़ हो गया कि बिल्डरों ने चालाकी से ना सिर्फ यूपी रेरा में अपने प्रॉजेक्टों का रजिस्ट्रेशन करा लिया था बल्कि बैंकों से लोन भी ले लिया गया था।
रेरा रजिस्ट्रेशन रद्द होने वाले प्रोजेक्ट्स में नागौरी होम्स-2, नागौरी होम्स-3, जेपी हाइट, मान रेजिडेंस, आशियाना होम्स, फ्रेंड्स एन्क्लेव, मान हाइट्स, बालाजी अपार्टमेंट, हिमालया रेसीडेंसी फेज-1, श्री श्याम अपार्टमेंट, श्री श्याम अपार्टमेंट-2, गोल्डन नेस्ट-3, सारा होम्स-2 ब्राइटॉन हाउस नाम शामिल है।