एनसीआर खबर डेस्क I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से ग्रेटर नॉएडा आ रहे है I इस बार वो दुनिया को बढ़ते मरुस्थलीकरण से बचाने की मुहिम के तहत ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे 12 दिवसीय कॉप -14 (कॉन्फ्रेंस आफ पार्टीज) में नौ सितंबर को आयेंगे ।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। आपको बता दें दो सितंबर से शुरू हुए कॉप -14 का शुभारंभ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया था। इस सम्मलेन में दुनिया के करीब 196 देशों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपीजी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक्सपो मार्ट में पूर्वाभ्यास किया गया। इस मौके पर एसपीजी, पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे।