एनसीआर खबर डेस्क I गणपति बाप्पा मोरिया के जय कारो के साथ ही ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में गणेश भगवान् का आगमन हो गया है I अलग अलग सोसाइटियों में गणेश भगवान् की मुर्तिया स्थापित की गयी है I जानकारी के अनुसार हवेलिया वैलेंसिया , पंचशील ग्रीन्स, दिव्यांश फ़्लोरा, गौड़ सौन्दर्यम में लोगो ने बड़े धूमधाम से पूजा आरम्भ कर दी है
वहीं इको विलेज 2 में गणपति बप्पा का आगमन हुआ है। नगर भ्रमण के बाद उनकी मूर्ति की स्थापना मंदिर के पास की गई है। मूर्ति स्थापना के वक्त बड़ी संख्या में भक्त भी मौजूद रहे। गणपति अगले तीन दिन इके विलेज 2 में रहेंगे और सबको आशीर्वाद देंगे।