main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

ग्रेनो वेस्ट में नेफ़ोवा ने किया पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन, सिटी सर्विलांस और रेजिडेंशियल सोसायटी पर प्रेसेंटेशन पर एस. पी. ग्रामीण रणविजय सिंह दिया धन्यवाद

एनसीआर खबर डेस्क I  ग्रेनो वेस्ट में दिनों-दिन बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नेफ़ोवा ने शनिवार को पुलिस पब्लिक संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के एस पी ग्रामीण रणविजय सिंह, ग़ाज़ियाबाद AOA फेडरेशन के अध्यक्ष अलोक कुमार, प्रेस मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर रहे।

प्रमुख बातें

  • गौर सौन्दर्यम कि एक महिला कि शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए SHO एवँ सम्बंधित थाना प्रभारी को तत्काल निर्देशित किया एवँ कृत कार्यवाही से अवगत कराने को निर्देशित किया।

  • प्रत्येक सोसाइटी से 1-2 प्रतिनिधि को पुलिस के डिजिटल प्लेटफार्म (whatsapp ग्रुप) पर जोड़ा जाएगा। ईसके लिए लिस्ट नेफ़ोवा प्रदान करेगी।

  • निवासियों को UP-COP पर क्राइम रजिस्टर करने कि सलाह दी। थाने जाने कि कोई जरुरत नहीं पड़ती।

नेफोवा अध्यक्ष, अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम नेफोवा के दीपांकर कुमार, मनीष कुमार, अजय सिंह, सुमिल जलोटा, दीपांकर कुमार सिंह ने एक महीने तक पूरे ग्रेनोवेस्ट का अध्ययन करके एक वृहत प्रपोजल तैयार करके एस0पी0- ग्रामीण को सौंपा| इस प्रपोजल में मुख्यतः सेफ सिटी, सिटी सर्विलांस और रेजिडेंशियल सोसायटी के सुरक्षा के लिये स्टैण्डर्ड गाइडलाइन्स को विस्तृत रूप से बताया गया| दीपांकर कुमार ने प्रेजेंटेशन देते हुये बताया कि कैसे पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत ही ज्यादा बढ़ाने की जरुरत है।

कुमार रणविजय सिंह (एस0पी0- ग्रामीण) ने नेफोवा के कदम को बहुत सराहा और कहा कि आज पहली बार किसी समाजसेवी संस्था ने ऐसा प्रपोजल जमा किया है और नेफोवा के प्रपोजल को वो जरूर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने रेसिडेंट्स के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि इस क्षेत्र में अपराध मुख्यतः चैन स्नैचिंग, बाइक कार चोरी और घर से चोरी है। सोसाइटी के अंदर चोरी कि जिम्मेदारी पूर्णतः RWA की है, क्योंकि अंदर में चोरी सिक्योरिटी में लापरवाही है।

एस0पी0- ग्रामीण ने बताया कि बहुत सारे कदम इस एरिया में आपराधिक घटनाओं को कम करने के लिये उठाये जाने हैं जिनमे  CCTV कैमरा लगाना. ग्रेनो वेस्ट में नया चौकी बनाना, 4-5 अतिरिक्त स्थायी पुलिस पिकेट बनाना, आवासीय प्रोजेक्ट के बाहर CCTV कैमरा लगाने कि जिम्मेदारी बिल्डर और RWA कि होगी, सेक्टर1 में नयी चौकी बनाना, बिसरख क्षेत्र को दो हिस्से में बाट कर एक नया थाना बनाना।

ग्रेनो वेस्ट में हो रहे अधिकतर अपराध ग़ाज़ियाबाद के कुछ खास एरिया के अपराधी अंजाम दे रहे जिसके लिए सम्बंधित थाने के साथ मिलकर अपराध कम करने पर काम किया जा रहा। कार्यक्रम में ग्रेनो वेस्ट के अनेको सोसाइटी के लोगों ने भाग लिया।

 

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button