समाजवादी पार्टी (एसपी) के राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र सिंह नागर ने शुक्रवार को उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक, नागर ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वह बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। सभापति कार्यालय के आधिकारिक सूत्रों ने नागर द्वारा त्यागपत्र दिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि नायडू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
वही सुरेन्द्र नागर के इस्तीफे के बाद गौतम बुध नगर की राजनीती में हलचल मच गयी है I नॉएडा के पत्रकार आकाश नागर ने लिखा कि सुरेंद्र नागर का भाजपा में जाना पहले से ही तय था याद कीजिए आज से करीब 10 महीने पूर्व लिखी गई मेरी वह पोस्ट जिसमें मैंने स्पष्ट लिखा था कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भाजपा में जा सकते हैं । तब मेरी पोस्ट पर बड़ा बवाल मचा था । मेरे समाज के कई पत्रकारों, नेताओं और वकीलों ने मेरी इस पोस्ट पर जमकर मेरा विरोध किया था । तब मुझे समाज ( गुर्जर ) विरोधी तक करार दे दिया गया था ।यही नहीं बल्कि मुझे भाजपा का एजेंट तक बताया गया था ।
चौंकाने वाली बात तो यह है कि खुद राज्यसभा सांसद जिन्हें में अपना बड़ा भाई कहता हूं श्री सुरेंद्र सिंह नागर ने मेरे इस सच को उजागर करने पर मेरे पत्रकारिता के गुरु आदेश भाटी जी से मेरी कंप्लेंट तक की थी । तब सुरेंद्र सिंह नागर जी ने आदेश भाटी जी से यहां तक कहा कि वह आकाश नागर से कहें कि मेरे भाजपा में जाने वाली इस खबर को तुरंत फेसबुक से हटा ले । लेकिन आदेश भाटी जी ने मेरे हौसले को बरकरार रखने के उद्देश्य से मुझसे उस पोस्ट को हटाने की बात नहीं कहीं । यही नहीं बल्कि आदेश भाटी जी ने मेरा हौसला बढ़ाने की बात कर इस खबर की पुष्टि की थी । आज 10 महीने बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देकर सुरेंद्र सिंह नागर ने इस बात को बल दे दिया है । वह जल्दी ही भाजपा ज्वाइन करने वाले है । पार्टी सूत्रों से अब यह स्पष्ट हो चला है कि सुरेंद्र सिंह नागर एक-दो दिन में भाजपा के नेता बन जाएंगे