main news

रंजन तोमर ‘नोफ़ा’ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से सम्मानित

एन सी आर खबर डेस्क I शहर के युवा समाजसेवी श्री रंजन तोमर को मानव रचना स्कूल ,नॉएडा परिसर में हुए कार्यक्रम में नोफ़ा संस्था द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान से नवाज़ा गया , नोफ़ा (नॉएडा फेडरेशन ऑफ़ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ) शहर के अपार्टमेंट मालिकों की अग्रणी संस्थाओं में से है जिसके 7500 से भी ज़्यादा परिवार सदस्य हैं , संस्था के अध्यक्ष श्री राजीवा लोचन सिंह हैं एवं महासचिव श्री राजेश सहाय , जो हायरांक कॉलेज के भी संस्थापक हैं। कार्यक्रम में श्री रंजन तोमर को ग्रामीण समस्याओं को सुलझाने के लिए नोवरा संस्था के द्वारा किये गए उनके कार्यों के लिए सम्मानित किआ गया।

इस दौरान नॉएडा विधायक पंकज सिंह उपस्थित रहे जिनके हाथों यह सम्मान प्राप्त करते हुए श्री तोमर ने कहा के वह और उनकी संस्था इसी प्रकार अपने हक़ की लड़ाई लड़ती रहेगी , उन्हें विधायक का अपार समर्थन मिल रहा है , साथ ही प्राधिकरण भी समस्याओं को सुलझाने में अपने कदम आगे बढ़ा रहा है। सामान प्राप्त करने वालों में शहर की समाजसेविका एवं नृत्यांगदा कल्पना भूषण , दादी की रसोई चलाने वाले  अनूप खन्ना आदि शामिल थे।

रंजन तोमर की यदि बात की जाए तो वह युवा समाजसेवी एवं दिल्ली उच्च न्यायलय के अधिवक्ता हैं ,दिल्ली विश्वविद्यालय से एल एल बी करने के बाद , कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एल एल ऍम की, फिलहाल एमिटी विश्वविद्यालय, नॉएडा से पीएचडी की पढाई कर रहे हैं ! नॉएडा के ही एक छोटे से गाँव रोहिल्लापुर निवासी श्री तोमर बचपन से ही समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते रहे हैं , जल संचयन हो , या पर्यावरण सम्बन्धी कोई अन्य समस्या , इन समस्याओं को सुलझाने में आगे रहे हैं  तोमर , ग्रामीण पंचायत व्यवस्था के लिए लड़ाई हो या शहरी समस्याएं , यह हर जगह अपने द्वारा स्थापित टीम ‘नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन’ एवं ‘यूथ लीडर्स ऑफ़ नॉएडा ‘ का संचालन करते रहे , इस टीम के साथ साथ ही यह ‘इंडिया यूथ फाउंडेशन’ के उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं जो युवाओं के लिए कार्य करने वाली एक संस्था है !  तोमर लोकतंत्र सशक्तिकरण एवं निकाय चुनाव के लिए भी लड़ाई लड़ रहे हैं , हाल ही में इनके द्वारा ग्रह मंत्रालय , रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया , नेशनल हाईवे अथॉरिटी लिमिटेड आदि में लगाई गई आर टी आई देश भर में प्रचारित हुई जिसके बाद सम्बंधित सरकारों और विभागों को आवश्यक कमियां दूर करनी पड़ी ! हाल ही में इनके द्वारा सूचना सूचना के अधिकार पर लिखी एक पुस्तिका चर्चा में है , ख़ास बात यह है के यह पुस्तिका भी इसके सामाजिक पहलु को ध्यान में रख श्री तोमर द्वारा निःशुल्क बांटी जा रही है। इनकी नई पुस्तिका सिटीजन चार्टर से कैसे सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है ,इसपर आधारित है।

तोमर शिक्षा , युवा सशक्तिकरण, ग्रामीण लोगों के लिए सुविधाओं की लड़ाई , आर टी आई से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई , शहरी एवं ग्रामीण जनता के हितों के लिए प्रयास , किसानों के हक़ की लड़ाई , महिला सशक्तिकरण आदि पर कार्य करते रहे हैं ! इससे पहले उन्हें विश्व युवा सम्मलेन में विश्व युवक सम्मान समेत तीन अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं दर्जनों राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button