सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा के लिए होते है या सोसाइटी निवासियों को मारने, धमकाने के लिए, अब पुलिस से शिकायत करो तो नोएड़ा फेस 3 के एसएचओ उल्टा धमकाते है कि अगर शिकायत करोगे तो जेल में डाल देंगे, 42 टांके आने के बाद भी बिल्डर के सोसाइटी गार्ड इंचार्ज वीरपाल पर कोई कार्रवाही नही की गई न ही एफआईआर की गई, अब सरकार के खिलाफ मत बोलो यही सब बोलेंगे, पेन ओसिस सोसाइटी के टावर के 1404 निवासी सुमित बुरी, नीरज हांडा, संजीव कुमार ने बताया चार अप्रैल रात को रिश्तदारों को छोड़ने के लिए गेट पर खड़े थे इसी पर गार्ड ने बोला यहां क्यों खड़े हो, इसी बात पर गार्ड ने गालियाँ देते हुए और साथियों को बुलाकर मारना शुरू कर दिया, जिससे काफी चोटें आई है फैक्चर हुआ है 42 टांके आए है, मोबाईल भी तोड़ कर फेंक दिया, आज दो दिन बीतने के बाद भी एफआईआर दर्ज नही की गई
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया यह घटना बहुत ही दर्दनाक है उससे ज़्यादा पीड़ादायक है कि एसएचओ जिसने निवासियों की रिपोर्ट दर्ज नही की, गार्ड सोसाइटी निवासियों की सुरक्षा के लिए होते है न कि उनको मारने पीटने के लिए, सोसाइटी निवासियों को अगर इस तरह कोई नुकसान पहुचाएगा तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा, बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा, कई बिल्डरों ने गार्ड के साथ बाउंसर रखे हुए है, बिल्डर सोसाइटी को अपनी इनकम के चक्कर मे सोसाइटी को हैंडओवर नही करते है इसलिए सोसाइटी निवासियों की आवाज को दबाने के लिए बाउंसर को रखते है