नोएडा, शनिवार 30 मार्च, 2019 को भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी) गौतमबुद्ध नगर कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय सेक्टर-8 नोएडा पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया। बैठक में पार्टी जिला सचिव मदन प्रसाद ने लोकसभा चुनाव का एजेन्डा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के आम आवाम के लिए बहत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश के संविधान द्वारा स्थापित धर्म-निरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पिछले पांच वर्ष के दौरान तमाम संवैधानिक जनतांत्रिक अधिकारों एवं संस्थानों पर जबर्दस्त हमले किये हैं।
उपरोक्त हालात में भाजपा की हार सुनिश्चित करना हमारा मुख्य मकसद होना चाहिये। बैठक में मौजूद पार्टी नेता डाॅ. रूपेश वर्मा, लता सिंह, रोमा शर्मा, भीखू प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम सागर, मौ. अब्दुल अजीज हरकिशन, आशा यादव आदि सभी पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही साम्प्रदायिक असहिष्णुता पर चिंता जताई एवं गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भाजपा को हराने के लिए गठबंधन उम्मीदवार पर चर्चा किया और तय किया कि उनके समक्ष सोमवार 1 अप्रैल, 2019 को दोपहर 11.30 बजे प्रेस क्लब स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा पर प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की जायेगी, जिसमें गठ-बन्धन के उम्मीदवार सत्यवीर नागर को भी आमंत्रित किया जायेगा और उनके समक्ष मजदूरों-किसानों के मुद्दों को रखा जायेगा। गठबंधन प्रत्याशी द्वारा मजदूरों किसानों के मुद्दों पर समाधान का आश्वासन दिये जाने के बाद सी.पी.आई. (एम) पार्टी उन्हें समर्थन का एलान कर सकती है।
बैठक में विचार-विमर्श के बाद पूरे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा हटाओ देश बचाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।