राजस्थान की राजधानी जयपुर से श्री बालाजी दर्शन को जा रहे एक परिवार की टाटा सूमो मंगलवार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मायापुर में मातम छा गया। मृतक के परिजन जयपुर रवाना हो गए हैं। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि सूमो में सवार खेमचंद (48), उसकी पत्नी हरवीरी (46), विवाहित पुत्री अनिता (30), पौत्री परी (8) और पौत्र दीपांशु (5) की मौके पर ही मौत हो गई।
खानपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मायापुर के राजेंद्र ने बताया कि उनके चचेरे भाई खेमचंद का बेटा प्रेम चंद जयपुर में कैटरिंग का काम करता है। चार दिन पहले परिजन जयपुर के लिए रवाना हुए थे। प्रेम चंद ने कुछ दिन पहले ही टाटा सूमो खरीदी थी।
मंगलवार दोपहर को परिवार वाले जयपुर से श्री बालाजी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में मानपुर गांव के पास सड़क पर खड़े वाहन से तेज रफ्तार टाटा सूमो टकरा गई।