एनसीआर खबर डेस्क I चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है , चुनाव आयोग ने अगले ३ दिन में इसके संकेत दिए है I जिसके बाद राजनैतिक दलों में प्रत्याशी उतारने की होड़ शुरू हो गयी है I इस क्रम में सबसे पहली बाजी मारी कांग्रेसी I कांग्रेस ने सबसे पहले अपने १५ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जिसने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा १३ और लोगो की सीट क्लीयर हुई
इसके बाद समाज वादी पार्टी ने भी अपनी लिस्ट जाहिल की जीमे मुलायम सिंह यादव और डिम्पल यादव समेत ९ लोगो के नाम जारी किये गये जिसके बाद बदायु सीट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आमने सामने आ गये और इसी के साथ ही इनके समझोते की आखरी गुंजाइश भी समाप्त हो गयी
लेकिन असली खेल शाम को हुआ जब सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं में एक लिस्ट बीजेपी की तरफ से बताई जाने लगी I लगाईं बीजेपी के किसी सूत्र ने इसके सही होने की पुष्टि नहीं की लेकिन I इस लिस्ट में कई उल्टफेर थे I सबसे बड़ा खेल इसमें गौतम बुध नगर को लेकर हुआ I लिस्ट में दसवे नम्बर पर वर्तमान कैबिनेट मंत्री डा महेश शर्मा की जगह नबाब सिंह नागर का नाम लिखा हुआ है I इसक एबाद तो शहर भर में चर्चा आम हो गयी की क्या बीजेपी इस बार डा साहब का टिकट काट रही है I कई जगह लोग कहने लगे की उनको राज्यसभा भेजा जा रहा है I सोशल मंदी अपर नबाब सिंह नागर के समर्थको ने जहाँ इसको लेकर खुशियाँ तक मना ली I वहीं स्थिति साफ़ होने पर डा महेश शर्मा के समर्थको ने इसको गलत करार देना शुरू कर दिया I इसी के साथ बीजेपी में ब्राह्मण बनाम ठाकुर और गुर्जर वोटो की भी दरार सामने आने लगी I
खबर लिखने तक हालत ये है की दोनों ही पक्ष अपनी अपने दावे कर रहे है I हालाँकि खुद बज की तरफ से ऐसी कोई आफीश्याल घोषणा नहीं हुई वहीं नबाब सिंह नागर ने भी एन सी आर खबर से ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया I लेकिन सोशल मंदी अकी स्थिति देखते हुआ डा महेश शर्मा के समर्थको पर बीजेपी पर जल्द ही इसको लेकर स्थिति साफ़ करने का दबाब ज़रूर बढ़ गया है
हालाँकि सूत्रों का ये भी कहना है की चूँकि कल योगी जी और मोदी जी नॉएडा में है तो इसको लेकर भी ऐसी शरारत बीजेपी के विरोधियो के द्वारा की गयी है I जिससे दोनों ही गुट अलग अलग नजर आये और इससे किसी तीसरे को ही फायदा पहुचाया जा सके