एनसीआर खबर डेस्क I एनसीआर खबर के लिए BrahmamTechnologies ने उत्तर प्रदेश में जनवरी के पहले पखवाड़े में सर्वे करके मतदाताओ का मूड जानने की कोशिश की है I पुरे प्रदेश में लगभग २ हफ्तों तक चले इस सर्वे में आये डाटा को एन सी आर खबर के पालिटिकल एडिटर आशु भटनागर ने अपनी टीम के साथ मिलकर जांचा है उसके अनुसार उत्तर प्रदेश की प्रमुख सीटो पर आज की तारिख में मतदाताओ का मूड क्या कहता है का अपना आकलन जारी किया है I एनसीआर खबर एक एक करके प्रदेश की विभिन्न सीटो पर सारा आंकलन पेश करेगा
सबसे पहले हम गौतम बुध नगर की लोकसभा सीट का आंकलन पेश कर रहे है I गौतम बुध नगर २००९ में अस्तित्व में आया निर्वाचन क्षेत्र है I जिसमे अब तक २००९ में बसपा के सुरेन्द्र सिंह नागर और २०१४ में डा महेश शर्मा जीत चुके है I लेकिन इस बार के चुनावों में बीजेपी के लिए लोकसभा की राह आसान नहीं दिख रही है
मतदाताओ के अब तक के ट्रेंड को देखे तो यहाँ गुर्जर , ब्राह्मण वोटो के बीच लड़ाई है I जो बसपा और भाजपा दोनों में ही दखल रखते है I लेकिन इस बार सपा -बसपा महागठबंधन के आने से इसमें यादव वोटो का भी फायदा गठबंधन को मिलता दिख रहा है I हालांकि शहरी क्षेत्र का यादव वोटर बीजेपी के साथ जाने की बात रखता है लेकिन इस सब में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी समस्या है कांग्रेस I पिछले चुनावों में कांग्रेस का प्रत्याशी का अंतिम समय में बीजेपी के साथ चले जाना एक बहुत बड़ी घटना की और वही १४% वोट बीजेपी की महाजीत का कारक भी था
लेकिन इस बार कांग्रेस भी पूरी ताकत से मैदान में है और अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार यहाँ पर अपना प्रत्याशी उतारेगी I मध्य वर्ग का मतदाता अभी खामोश है उसे बीजेपी पसंद तो आ रही है लेकिन वो वर्तमान सांसद के कार्यकलापो और वादों को जूमला ही मान चूका है I सोसाइटी में रहने वाले नए मतदाताओं के लिए महेश शर्मा काम के वादे तो कर जाते है लेकिन वो काम हो नहीं पाते है I वहीं गाँव के मतदाताओ का बीजेपी के खिलाफ मतदान की मुहीम भी बीजेपी के लिए बुरा सपना ही है
हमने सर्वे में प्रत्याशियों से सिर्फ ३ पार्टियों (बीजेपी , सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस ) को सामने रख कर सवाल किये जिसके बाद लोगो के जबाब आश्चर्यजनक रहे है
हालाँकि गठबंधन के प्रत्याशी के बारे में भले ही लोग अभी परिचित नहीं हैं लेकिन फिर भी दोनों ही राजनैतिक दलों का कैडर इस बार बीजेपी को हारने के लिए समर्पित दिख रहा है I एन सीआर खबर के लिए किये गये सर्वे में बीजेपी के लिए ५० % वोट पाना इस बार मुश्किल है हमारे सर्वे में मात्र 32 फीसदी लोगो ने ही बीजेपी को वोट देने की बात कही है वहीं गठबंधन के लिए लगभग ३५ फीसदी लोगो की राय पक्की है लगभग १२ प्रतिशत लोग कांग्रेस के लिए वोट करने की बात कर रहे है ये वो लोग हैं जो कांग्रेस के वोटर थे और पिछली बार मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट दिए लेकिन इस बार वापस कांग्रेस के साथ जा रहे हैं I लगभग 8% वोटर अभी सोच रहे है की वो किसके साथ जायेंगे या फिर यूँ कहे की वो सिर्फ मोहोल को देख रहे है वहीं ४ प्रतिशत का कहना है की वो NOTA के पक्ष में ही वोट करेंगे I लगभग ८ से 9 % वोटर उदासीन दिखा है उसको चुनावों में कोई उत्साह नहीं दिखा है
ऐसे में इस सर्वे के भाव को अगर समझे तो बीजेपी के लिए ये सीट बहुत मुश्किल होती दिख रही है I हालाँकि प्रधानमन्त्री के लिए लोगो की पहली पसंद अभी भी नरेंद्र मोदी ही है I