समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि तुम्हें (अखिलेश) बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन तुम उस जिम्मेदारी को सही ढंग से नहीं निभा रहे हो। इस दौरान एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर मौजूद थे। समाजवादी पार्टी कार्यालय में नए साल के मौके पर मुलायम ने अखिलेश के साथ पार्टी कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान मुलायम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने जितनी तैयारी कर ली है, उतनी तैयारी किसी पार्टी की नहीं है।
भाषण के दौरान पार्टी कार्यकर्ता देश का नेता कैसा हो, अखिलेश यादव जैसा हो के नारे लगा रहे थे। इस दौरान मुलायम ने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि जब नेता बोले तो शांति से सुनो। बात अच्छी लगे तो ताली बजाओ। मुलायम ने अखिलेश को कहा कि सबसे ज्यादा ध्यान महिलाओं पर दीजिए क्योंकि महिलाएं जब रहेंगी तो परिवार साथ रहेगा। अगर पूरा वोट समाजवादी पार्टी का पड़ जाए तो एसपी भारी बहुमत से जीतेगी।