
शहीद भगत सिंह सेना ने नोएडा प्राधिकरण, बी.एस. मेमोरियल स्कूल, निठारी और आर.डब्ल्यू.ए., सेक्टर-31, रजी. (मेट्रो लिंक्स) नोएडा के साथ मिलकर एक स्वछता जागरूक अभियान रोयल प्लाजा कॉम्प्लेक्स सेक्टर-31 में चलाया और लोगो को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस अभियान में कॉम्प्लेक्स के सभी दुकानों व बैंको ने बढ्चढ़कर हिस्सा लिया व शहीद भगत सिंह सेना की सराहना भी की ।
इस मौके पर मौजूद आर. डब्ल्यू. ए. सेक्टर-31, रजी. (मेट्रो लिंक्स), नोएडा के महासचिव एस. के जैन , अध्यक्ष & मुख्य संरक्षक सुनील सेठी ने बताया की पहले रोयल प्लाजा कॉम्प्लेक्स एक कूड़े दान से कम नहीं था जिसे की शहीद भगत सिंह सेना, बी.एस. मेमोरियल स्कूल निठारी व ब्रिस्टल जिम के सदस्यों ने बखूबी साफ किया जो बहुत ही सराहनीय है। इस मौके पर अभियान का नेतृत्व कर रहे शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहित अवाना ने लोगो को सफाई रखने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय हिन्दू ने सबके सहयोग के लिए और राष्ट्रहित कार्य में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अभियान में नोएडा अथॉरिटी के आज़म जी, रज़ा , सुपरवाइजर देशराज , धीरज भाई, सचिन जी, शिवा , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नोएडा चेयरमैन राम अवतार सिंह और शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश , राष्ट्रीय महासचिव अविनाश सिंह , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सतीश , नीरज अंबावत , राजीव, पूरन सिंह , सुनील , विनीत , अतुल , मुकुल , पवन , पुलिस विभाग नोएडा के सिपाही आदि मौजूद थे !