गांधी जयंती के अवसर पर सेक्टर 74 में गांधी जी पर गोष्ठी एवं क्विज रखे गए थे । इसमें शहर के विभिन्न स्कूल के बच्चों शिक्षकों ने एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया । समाज सेवी शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि मैथ्स एवं साइंस ओलंपियाड में सफल हुए छात्र-छात्राओं को विशिष्ट अतिथि सेक्टर 62 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आर के उपरेती एवं नेफोवा प्रेसिडेंट अभिषेक कुमार के द्वारा ट्रॉफी दी गई । इस प्रतियोगिता का आयोजन शहर के कई संस्थानो में कई फेज में कराए गए थे ।
मैथ्स एंड साइंस ओलंपियाड में खुशी हार्दिक चीनमय अभिजय सिद्धार्थ आदित्य भविष्य एवं पार्वती सफल हुए हैं । आरके उपरेती जी ने बच्चों को गांधी जी के सिद्धांत के बारे में बच्चों को समझाया उन्होंने कहा कि बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के साथ साथ अपने पैरंट्स एवं शिक्षकों की बात माननी चाहिए ।
अभिषेक कुमार ने बच्चों को मोबाइल एवं सोशल मीडिया से कम से कम जुड़ने का संदेश दिया क्योंकि इन चीजों से पढ़ाई से ध्यान हटता है । शैलेंद्र वर्णवाल कहा कि पढ़ाई तो आवश्यक है ही साथ में बच्चों को अपनी अभिरुचि के अन्य क्षेत्रों में भी रुचि लेनी चाहिए । कंपटीशन के साथ साथ मानवीय वैल्यू का भी ध्यान रखना होगा । गांधीजी पहले भी प्रासंगिक थे आज भी हैं और आगे भी रहेंगे ।