एनसीआर खबर I नॉएडा में आम आदमी पार्टी की रैली के एक दिन बाद ही आपस में हो रही खीचतान सामने आ गयी I देर शाम तक नॉएडा के महासचिव शैलेन्द्र बरनवाल को व्हाट्स पर हटा देने की सुचना आई जिसमें उन्हें नॉएडा में हो रही जन अधिकार रैली में कार्य ना करने और अनुशाशन हीनता का आरोप लगाते हुए पहले ३ दिन के लिए ग्रुप से हटाने एवं बाद महासचिव पद से हटाने की घोषणा कर दी
एनसीआर खबर ने जब इस बाबत शैलेन्द्र बरनवाल से बात की तो उन्होंने बताया की उन पर रैली में मंच पर हुई अव्यवस्थाओ को लेकर नॉएडा के ग्रुप में सवाल उठाने को लेकर ये किया गया है I इतनी सिक्योरिटी के बाद भी मंच पर जेबकतरे कैसे पहुंच गए और बड़ी संख्या में मोबाइल VIP के कैसे चोरी हो गए । यह सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है । कोई बहुत बड़ी घटना भी घट सकती थी ।
ऐसे सवालों के बाद जिला महासचिव राकेश सिसोदिया ने उन पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगा कर व्हाट्स आप पर ही तीन तलाक की तरह पार्टी से निकाल दिया I
बरनवाल ने आरोप लगाते हुए कहा संजय सिंह जी के पद यात्रा के समापन समारोह के लिए तन मन धन लगा दिया सैकड़ों लोगों को इकट्ठा किया । फिर भी सिसोदिया जी यह कह रहे हैं कि मैं उस दिन निष्क्रिय था । जबकि खुद सिसोदिया जी बीमारी का बहाना बनाकर जनसंपर्क रैली में बहुत कम समय दिए थे । शायद उन्हें अपने पद खिसकने का डर लगा हुआ था । इसलिए उन्होंने मेरे खिलाफ यह षड्यंत्र रचा । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भूखे रहकर जनसंपर्क कर रैली को सफल बनाया । पूरे नोएडा में किसी भी बड़े पदाधिकारी ने किसी भी सेक्टर या सोसाइटी में मीटिंग नहीं की थी । हमने सेक्टर ओके सोसाइटी में जाकर मीटिंग की और उन लोगों को रैली में आने का आग्रह किया वह लोग आए भी । इससे उन पदाधिकारियों को खतरा महसूस होने लगा जो दो लोग को भी रैली में जुटा ना पाए थे ।इसलिए बदले में नोएडा आम आदमी पार्टी ने यह एक कार्यकर्ता को उपहार दिया है ।