main newsएनसीआरनोएडा

अनुशाशन हीनता के आरोप में शैलेन्द्र बरनवाल नॉएडा आम आदमी पार्टी के महासचिव पद से हटाये गये, शैलेन्द्र ने कहा आप में लोकतंत्र नहीं, तन मन धन से काम करने का मिला इनाम

एनसीआर खबर I नॉएडा में आम आदमी पार्टी की रैली के एक दिन बाद ही आपस में हो रही खीचतान सामने आ गयी I देर शाम तक नॉएडा के महासचिव शैलेन्द्र बरनवाल को व्हाट्स पर हटा देने की सुचना आई जिसमें उन्हें नॉएडा में हो रही जन अधिकार रैली में कार्य ना करने और  अनुशाशन हीनता का आरोप लगाते हुए पहले ३ दिन के लिए ग्रुप से हटाने एवं बाद महासचिव पद से हटाने की घोषणा कर दी

एनसीआर खबर ने जब इस बाबत शैलेन्द्र बरनवाल से बात की तो उन्होंने बताया की उन पर रैली में मंच पर हुई अव्यवस्थाओ को लेकर नॉएडा के ग्रुप में सवाल उठाने को लेकर ये किया गया है I   इतनी सिक्योरिटी के बाद भी मंच पर जेबकतरे कैसे पहुंच गए और बड़ी संख्या में मोबाइल VIP के कैसे चोरी हो गए । यह सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है । कोई बहुत बड़ी घटना भी घट सकती थी ।

ऐसे सवालों के बाद जिला महासचिव  राकेश सिसोदिया ने उन पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगा कर व्हाट्स आप पर ही तीन तलाक की तरह पार्टी से निकाल दिया I

बरनवाल ने आरोप लगाते हुए कहा संजय सिंह जी के पद यात्रा के समापन समारोह के लिए तन मन धन लगा दिया सैकड़ों लोगों को इकट्ठा किया । फिर भी सिसोदिया जी यह कह रहे हैं कि मैं उस दिन निष्क्रिय था । जबकि खुद सिसोदिया जी बीमारी का बहाना बनाकर जनसंपर्क रैली में बहुत कम समय दिए थे । शायद उन्हें अपने पद खिसकने का डर लगा हुआ था । इसलिए उन्होंने मेरे खिलाफ यह षड्यंत्र रचा । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भूखे रहकर जनसंपर्क कर रैली को सफल बनाया । पूरे नोएडा में किसी भी बड़े पदाधिकारी ने किसी भी सेक्टर या सोसाइटी में मीटिंग नहीं की थी । हमने सेक्टर ओके सोसाइटी में जाकर मीटिंग की और उन लोगों को रैली में आने का आग्रह किया वह लोग आए भी । इससे उन पदाधिकारियों को खतरा महसूस होने लगा जो दो लोग को भी रैली में जुटा ना पाए थे ।इसलिए बदले में नोएडा आम आदमी पार्टी ने यह एक कार्यकर्ता को उपहार दिया है ।

मेरे पास पार्टी के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का ना फोन आया ना मेल आया सिर्फ सिसोदिया जी ने वाट्स एप पर्सनली भेज  दिया । यह नोएडा आम आदमी पार्टी का लोकतंत्र है जिसमें कि लोगों को बोलने के अधिकार से भी वंचित किया जाता है ।
उधर आम आदमी पार्टी की नॉएडा इकाई ने इसे आंतरिक कार्यवाही बताते हुए टिप्पड़ी करने से इनकार कर दिया

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button