दिल्ली-एनसीआर पूरा बारिश में डूबा हुआ है और हर जगह से जलभराव, बिल्डिंग गिरने और सड़कें धंसने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच इंदिरापुरम में शासन की लापरवाही से खुले पड़े तार ने एक शख्स की जिंदगी ही उससे छीन ली है। करंट की चपेट में आकर 34 साल के एक युवक की मौत हो गई है।
इंदिरापुरम के के शिप्रा सनसिटी इलाके की बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश हो रही थी और सरोज कांडा नाम का यह शख्स अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इस बीच रास्ते में खुले पड़े बिजली के तार पर पैर पड़ने से उन्हें करंट लगा। करंट का झटका उनकी जान ले गया।