नई दिल्ली । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि वो चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा अबराम एक हॉकी खिलाड़ी बने और इस खेल में देश का प्रतिनिधित्व करे। एसआरके ने वर्ष 2007 में चक दे इंडिया नाम की फिल्म में काम किया था और इससे जाहिर हो गया था कि वो इस खेल को कितना प्यार करते हैं। इस फिल्म में उन्होंने महिला हॉकी टीम के पूर्व कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी। कबीर के कोच रहते भारतीय महिला टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था साथ ही ये फिल्म युवाओँ को प्रेरित करने वाली फिल्म थी।
एसआरके अपनी टीम को चीयर करने के लिए कोलकाता में अबराम और बेटी सुहाना के साथ थे और उन्होंने अबराम के बारे में कहा कि वो अभी क्रिकेट नहीं खेलता है लेकिन वो अभी थोड़ा-बहुत फुटबॉल खेल रहा है। मैं चाहता हूं कि वो भारत के लिए हॉकी खेले। शाहरुख की टीम केकेआर ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में बैंगलोर को 4 विकेट से हराया था। इस दौरान एसआरके अपनी बेटी सुहाना के साथ मैदान पर अपनी टीम को चीयर करते नजर आए थे। बैंगलोर ने इस मैच में 176 रन बनाए थे और सुनील नरेन की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता ने ये मैच जीता था। एसआरके ने अपनी टीम के फैंस से गुजारिश की कि वो कोलकाता को पूरी तरह से सपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि ये वक्त है टीम के कप्तान कार्तिक का पूरा साथ देने का। मुझे उम्मीद है कि टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और सभी स्वस्थ्य और खुश रहें। मुझे लगता है कि कोलकाता के फैंस भी ऐसा ही चाहते होेंगे।