दुनिया
जानिए कैसे अपने मां-बाप से मिली 24 साल पहले बिछड़ी बेटी

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के एक माता-पिता को उनकी खोई हुई बेटी पूरे 24 साल बाद मिली। यह मुमकिन हुआ एक लेख की बदौलत। दरअसल यहां के सिचुआन प्रांत के वांग मिंगकिंग की तीन वर्षीय बेटी 1994 में खो गई थी। वांग और उनकी पत्नी ने उसे ढूंढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी।
थक हारकर वांग ने इस उम्मीद में टैक्सी चलानी शुरू की, कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी खोई हुई बेटी के बारे में बता सकेंगे और उन्हें अपनी बेटी मिल जाएगी। इस दौरान उन्होंने तकरीबन 17 हजार लोगों को अपनी कहानी बताई।
2015 में एक अखबार ने उनके बारे में एक लेख प्रकाशित किया। खुशकिस्मती से यह लेख उनकी बेटी कांग यिंग ने भी पढ़ा, जो अपने घर से 2,800 किमी दूर थीं और खुद अपने परिवार को ढूंढ़ रही थीं। दो दिन पहले डीएनए टेस्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि वे उन्हीं की बेटी हैं। अब यह बिखरा परिवार जल्दी पूरा होने जा रहा है।