दिल्ली से सटे नोएडा में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव की है। यहां 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की पिता ने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात शुक्रवार देर रात की है। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मामले की जानकारी दी। हत्या के पीछे प्रेम संबंध को वजह बताया जा रहा है।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह के अनुसार आरोपी पिता बेटी के पढ़ाई में मन लगाने, फोन पर बातें नहीं करने को लेकर कई बार समझाया था। शुक्रवार रात फोन पर बात करने को लेकर ही घटना हुई। पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी पिता का नाम विजेन्द्र है। विजेन्द्र पर आरोप है कि उसे जब अपनी बेटी के किसी लड़के से प्यार होने की जानकारी मिली तो वह आग बबूला हो गया और उसने अपनी ही बेटी की की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ चल रही है। मोबाइल की कॉल डिटेल भी पुलिस जांच कर रही है।
input: jagran