बीते दिनों अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने भारत की रेटिंग एक पायदान बढ़ाकर बीएए2 कर दी। इससे कथित लेफ्ट समर्थित सोशल मीडिया यूजर्स खासे भड़क गए और मूडीज को ट्रोल करने कोशिश की। लेकिन सीपीएम की सोशल मीडिया आर्मी तब खुद ट्रोल हो गई जब इसने अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज की जगह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मूडी के फेसबुक पेज पर अश्लील कमेंट किए गए और मोदी समर्थक होने का आरोप लगाया।
पेज पर एक यूजर ने लिखा, ‘हम कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीएम) समझते हैं कि रिपोर्ट अच्छी देने के आपने मोदी से कमीशन ली है। शर्म आती है तुमपर।’ मोहम्मद सुल्तान लिखते हैं, ‘साल 2019 के आम चुनाव में तुम्हारे मोदी को देख लेंगे।’ आखिर में लारेब खान यूजर्स की गलतफहमी दूर करते हुए लिखते हैं, ‘टॉम मूडी निर्दोष हैं और उन्होंने मोदी को कोई अच्छी रेटिंग नहीं दी।’