‘मिस वर्ल्ड 2017’ मानुषी छिल्लर की खुशी में बॉलीवुड हुआ शामिल

भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने  नाम किया। ऐसे में इस जीत को लेकर पूरे बॉलीवुड जगत में खुशी की लहर दौड़ चुकी है और मानुषी को बधाई देने का तांता लग चुका है…

मानुषी छिल्लर ने चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनियाभर से आईं 108 कंटेस्टेंट के बीच इस खिताब को अपने नाम किया है। बता दें कि भारत को इस खिताब को एक बार फिर हासिल करने के लिए पूरे 17 साल लग गए। इससे पहले हॉलीवुड और बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर रहीं प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में  इस ताज को अपने नाम किया था।

बता दें कि मानुषी छिल्लर हरियाणा से हैं और इसी साल उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया 2017’ का खिताब भी जीता था। ऐसे में बॉलीवुड जगत में माहौल खुशनुमा हो चुका है और  छिल्लर को बधाई देने का तांता लग चुका है। इस लिस्ट में पहला नाम ‘पूर्व मिस वर्ल्ड’ और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का आता है।

1994 में ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन छिल्लर की इस जीत से बेहद उत्साहित हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने इस खुशी को जाहिर किया है।